लुलु मॉल पर आज़म खान ने फिर दिया विवादित बयान, मॉल के मालिक को बताया RSS का फंडरेजर
Desk : Bharat A To Z News

समाजवादी पार्टी विधायक आजम खान ने एक बार फिर लुलु मॉल पर बयान दिया है। इस बार उनके निशाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है। उन्होंने लुलु मॉल के मालिक को आरएसएस का फंड रेजर बता दिया है। इससे पहले 21 जुलाई को आजम ने कहा था कि मैं कभी मॉल गया ही नहीं तो लुलु मॉल के बारे में क्या बयान दूं? उन्होंने कहा था कि हमने न लुलु देखा है और न लोलो देखा है। हम आज तक किसी मॉल में गए ही नहीं। जो लोग जा रहे हैं, उनसे पुछिए लुलु, लोलो, टूलू, टोलो। क्या यार ये भी कोई बात हुई। लुलु, लुलु और कोई काम ही नहीं है। अब उन्होंने एक बार फिर अपने बयान से लुलु मॉल के मसले को गरमा दिया है।
मुरादाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट में केस के सिलसिले में पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता आजम खां ने मीडिया से बात करते हुए लखनऊ के लुलु मॉल को लेकर तीखा बयान दिया। लुलु माल को लेकर बीते दिनों हुए विवाद के सवाल के जवाब में आजम खान ने कहा है कि मॉल का नाम रखने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फंड रेजर है। उसने मॉल बनाया है। नमाजी भी वही लाया था। पूरा विवाद भी उसने ही खड़ा किया। उसे ही इसका नाम बदलना चाहिए। लेकिन, वह नाम नही बदलेगा, क्योंकि वह इस नाम से कमा रहा है। आजम ने कहा कि वह अपने गिरेबान में मुंह डाले और फिर जवाब दे।