Breaking Newsराजनीती

BJP का AAP पर हमला, ‘शराब घोटाले के सबूत उड़ा देंगे केजरीवाल की नींद…जनता के बीच जाने लायक नहीं बचेंगे’…

BJP का AAP पर हमला, 'शराब घोटाले के सबूत उड़ा देंगे केजरीवाल की नींद...जनता के बीच जाने लायक नहीं बचेंगे'...

भाजपा ने आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘कट्टर बेईमान’ करार देते उन पर आरोप लगाया कि उनके भ्रष्टाचार के एक के बाद एक, प्रमाण सहित खुलासे हो रहे हैं, उससे केजरीवाल जनता के बीच जाने लायक नहीं बचेंगे। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक प्रैस कॉन्प्रेंस में कहा कि भाजपा ने दिल्ली में केजरीवाल के भ्रष्टाचार को उजागर करना शुरू कर दिया है और उन्हें जनता के सवालों से बचने का मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि एक स्टिंग ऑपरेशन से स्पष्ट हो चुका है कि केजरीवाल किस तरह से वसूली करते हैं। काला धन किस तरह अर्जित करते हैं और किस तरह जनता को लूटा जाता है।

इंडो स्प्रिट कंपनी के केस को सब जानते हैं। उन्होंने एल7 ज़ोन 9 के ठेकेदार करमजीत सिंह लांबा के साथ केजरीवाल की कई तस्वीरों को साझा करते हुए कहा कि ये दोनों दो जिस्म एक जान हैं। आबकारी नीति में बढ़े कमीशन से काला धन केजरीवाल की तिजोरी में जा रहा है। भाटिया ने कहा कि केजरीवाल जब कोई बयान देते हैं तो उसमें कोई तथ्य और प्रमाण नहीं होते। लेकिन भाजपा जब कोई बात रखती है तो प्रमाण के साथ रखती है। इसलिए केजरीवाल एक भी प्रश्न का जवाब नहीं देते।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close