कोविड19 के चलते 1700 साल पुराने ऐतिहासिक व पौराणिक माँ बारादेवी मंदिर के कपाट हुए बन्द, भक्तों में छाई मायूसी ।
कोविड19 के चलते 1700 साल पुराने ऐतिहासिक व पौराणिक माँ बारादेवी मंदिर के कपाट हुए बन्द, भक्तों में छाई मायूसी ।

कानपुर:कोविड 19 के चलते 1700 साल पुराने ऐतिहासिक व पौराणिक माँ बारादेवी मंदिर के कपाट हुए बन्द, भक्तों में छाई मायूसी ।कानपुर में आज नवरात्रों के प्रथम दिन ही माँ के भक्तों को मायूसी का सामना उस वक़्त करना पड़ा जब उन्हें 1700 वर्ष पुराने ऐतिहासिक व पौराणिक माँ बारा देवी मंदिर में बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा, वजह थी मंदिर प्रशासन द्वारा कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन और मंदिर में भक्तों की कोविड से सुरक्षा जिसकी वजह से मंदिर प्रबंधन ने प्रशासन को बाकायदा एक ख़त लिखकर निवेदन किया है कि प्रबंधन ने कोविड 19 गाइडलाइंस को देखते हुए इस नवरात्र मंदिर के पटों को बन्द रखने का फैसला लिया है, इस वजह से आज सुबह से ही मंदिर प्रांगण से हज़ारो भक्तों को मायूस लौटना पड़ा ।इस दौरान मंदिर प्राँगण में DCP दक्षिण रवीना त्यागी ने मंदिर की सुरक्षा और वहाँ के लोगो के बीच जाकर जायजा लिया, मौके पर पहुँची DCP रवीना त्यागी ने मंदिर प्राँगण में बिना मास्क लगाए आये लोगो को मास्क भी वितरण किया, और लोगो से अपील की के सभी लोग कोविड गाइडलाइंस का शख़्ति से पालन करें, जहां नवरात्रों के प्रथम दिन मंदिर में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का आना जाना रहता था आज उसी मंदिर में पहुँच रहे भक्तों को माँ के दर्शन किए बिना ही मायूस लौटना पड़ा जिससे भक्तों में साफ़तौर पर निराशा देखी गयी ।