ग्राहक बन पहुंचे सीओ सिटी, शटर बंद कर हो रही थी बिक्री, शापिंग मॉल सील
ग्राहक बन पहुंचे सीओ सिटी, शटर बंद कर हो रही थी बिक्री, शापिंग मॉल सील

देवरिया:ग्राहक बन पहुंचे सीओ सिटी, शटर बंद कर हो रही थी बिक्री, शापिंग मॉल सील।लॉकडाउन का शहर में कोई खास असर नहीं हैं। शटर अंदर गिराकर ग्राहकों को अंदर कर खरीददारी की जा रही है। सोमवार को हनुमान मंदिर रोड स्थित बी मॉट शापिंग मॉल पर सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ग्राहक बनकर पहुंचे। उन्हें ग्राहक समझकर कर्मचारियों ने अंदर घुसा लिया तो अंदर का हाल देखकर वह दंग रह गए। कई ग्राहक कपड़ों की खरीददारी कर रहे थे। बाहर गाड़ियां भी खड़ी थीं। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में वी मॉट को सील कर कर्मचारियों एवं जिम्मेदारों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।
सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी को सूचना मिली की शहर हनुमान मंदिर रोड पर स्थित कुछ दुकानों का शटर बाहर से बंद रहता और अंदर ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं।
सीओ सदर बिना वर्दी, नायब तहसीलदार धर्मवीर भारती के साथ निकल पड़े। हनुमान मंदिर रोड से गुजर रहे थे कि वी-मार्ट शॉपिंग मॉल के पास काफी संख्या में दो पहिया वाहन देखा। उन्होंने वाहन को आगे ले जा कर रोक दिया। ग्राहक बन दोनों अधिकारी शॉपिंग माल पहुंच गए। माल का शटर गिरा हुआ था लेकिन नीचे से थोड़ा खुला हुआ था। कर्मचारी से अंदर जाने के लिए कहा तो उसने शटर उठा दिया। अंदर काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी। कुछ समय दोनों अधिकारी माल में घूमकर ग्राहक की तरह सामान देखते रहे।