शमिता शेट्टी के साथ अपने रिश्ते का सच बताया राकेश बापट ने कहा- हम सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि?
शमिता शेट्टी के साथ अपने रिश्ते का सच बताया राकेश बापट ने कहा- हम सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि?

शमिता शेट्टी के साथ अपने रिश्ते का सच बताया राकेश बापट ने कहा- हम सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि
बिग बॉस ओटीटी की समापन हो चुका है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच कई खट्टे मीठे अनुभव रहे।
इस दौरान कुछ ऐसे भी थे जिन्हें लाइफ टाइम फ्रेंड्स मिले। कुछ ऐसा ही हाल रहा राकेश बापट और
उनका कनेक्शन शमिता शेट्टी का। शो से निकले के बाद अब राकेश ने माना है कि शमिता उनके लिए
सिर्फ दोस्त नहीं दोस्त से बढ़ कर हैं।
शो के दौरान भी राकेश और शमिता को कई बार रोमांटिक होते देखा गया था।
दोनों एक दूसरे को प्यार से हग और किस करते सबने देखा। हालांकि राकेश का
कहना है कि ये फिलिंग काफी स्वाभाविक है।बता दें कि फैन्स को भी इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद थी।
सोशल मीडिया पर इन्हें प्यार से ‘शारा’ कहा जाने लगा है।एक इंटरव्यू में, राकेश से पूछा गया कि क्या शमिता
के लिए उनकी भावनाएं प्लेटोनिक थीं। ‘जाहिर है, उनके लिए मेरी फिलिंग सिर्फ दोस्ती नहीं बल्कि उससे थोड़ा ज्यादा है।
यह शो में काफी स्पष्ट था।