Special

अनाथ बेटियों के लिए सरकार की गजब योजना

बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव तेजपाल मूंड की ओर से जारी निर्देशों में बताया गया है कि सरकारी स्कूलों की पात्र बालिकाओं की सूचना स्कूल लॉगिन से 31 अक्टूबर तक लॉक करनी है

जालौर:- सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं तक पढ़ने वाली बीपीएल परिवार की ऐसी बालिकाएं, जिनके माता-पिता या दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो गई हो, ऐसी बालिकाओं को बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से आपकी बेटी योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके जिले में इस योजना के पात्र बालिकाओं के प्रस्ताव 31 अक्टूबर तक शाला दर्पण पोर्टल पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव तेजपाल मूंड की ओर से जारी निर्देशों में बताया गया है कि सरकारी स्कूलों की पात्र बालिकाओं की सूचना स्कूल लॉगिन से 31 अक्टूबर तक लॉक करनी है. सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और प्रारंभिक (मुख्यालय) की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लॉगिन से 15 नवबर तक सत्यापन/ प्रमाणीकरण किया जाएगा.

ये बालिकाएं होंगी पात्र
इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले ऐसे परिवारों की पहली से 12वीं तक पढ़ने वाली बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है, जिनके माता-पिता दोनों या एक का निधन हो गया हो. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली पात्र बालिकाओं में पहली से 8वीं तक पढ़ने वाली बालिकाओं को 2100 रुपए और 9 से 12 तक अध्ययनरत बालिकाओं को 2500 रुपए प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता दी जाती है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close