टीम इण्डिया के फैंस के दिलो को लगा बड़ा झटका , 46 रन पूरी टीम हुई ढेर
बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम महज 46 रनों पर ही ढेर हो गई. पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को नाको चने चबवा दिए. कीवी गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया ताश की पत्तों की ढेर हो गई. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 46 रन बना ही सकी. हालत ये रही कि भारत के 2 ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके, जबकि आधी टीम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन शून्य पर आउट हो गए. विकेट कीपर ऋषभ पंत 20 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे. इस तरह से टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गई.
टीम इंडिया का अपनी घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन टेस्ट में अब तक का सबसे कम स्कोर है, जो लाल बॉल क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया साल 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 रनों पर ऑल आउट हुई थी और 2020 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रनों पर ढेर हुई थी. अब ये टीम अपने होम ग्रोाउंड पर 50 रनों पर सिमट गई.भारत में जिन मैदानों पर बल्लेबाजों को छक्के-चौकों की बारिश करने में सबसे आसानी होती है, उसमें से चिन्नास्वामी स्टेडियम का नाम भी शामिल है. लेकिन, उसी मैदान पर भारतीय टीम के लिए रन बनाना दूभर हो गया. बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद, खेल के दूसरे दिन सिक्के की बाजी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीती और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
हालांकि, इन तीनों बल्लेबाजों पवेलियन लौटने के बाद एक वक्त ऐसा लगा रहा था कि ऋषभ पंत और ऑपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी संभाल लेंगे. लेकिन, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने इस मंसूबे पर भी पानी फेर दिया.
विलियम ओरौर्के ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल भी बिना खाता खोले चलते बने. इत तरह से भारत की आधी टीम 33 रन आउट हो गई. इसके बाद पतझड़ की तरह विकेट गिरे. जडेजा और अश्विन भी जीरो निपट गए और खते ही देखते टीम इंडिया शर्मनाक स्कोर पर सिमट गई.