शांति व्यवस्था कायम रखने में सभी करें सहयोग “कमलेश कुमार पटेल”(inspector)
थानाध्यक्ष तरवा कमलेश कुमार पटेल ने संभाला तरवा थाने का पदभार कमलेश कुमार पटेल का अच्छा कार्य से जनता में काफी राहत महसूस कर रहे हैं। रात में गस्त में निकलना बदमाशों के लिए मुसीबत बन गया है।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तबादला करते हुए कई थाना अध्यक्षों को बदला और साथ ही में पुलिस लाइन में पचासी उप निरीक्षकों को जगह-जगह थाने पर भेजा वहीं पर तरवा थाने पर तैनात थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ पीआरओ बनाया गया। और कमलेश कुमार पटेल को तरवा थाने की नई जिम्मेदारी सौंपी
थानाध्यक्ष तरवा कमलेश कुमार पटेल ने संभाला तरवा थाने का पदभार कमलेश कुमार पटेल का अच्छा कार्य से जनता में काफी राहत महसूस कर रहे हैं। रात में गस्त में निकलना बदमाशों के लिए मुसीबत बन गया है। बदमाश क्षेत्र छोड़कर पलायन हो गए हैं। थाना अध्यक्ष के मेहनत के वजह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।
शांति व्यवस्था कायम रखने में सभी करें सहयोग आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर चर्चा की गई। अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। थाना अध्यक्ष कमलेश कमार पटेल ने कह नियम व कानून तोड़ने वालों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी।
जनपद बलिया में कमलेश कुमार पटेल इंस्पेक्टर का कार्यकाल बहुत ही सराहनी रहा आज भी उनकी कार्य की जनता याद कर रही है और कास आज हर आधिकारी का विचार कमलेश कुमार पटेल की तरह हो जाये तो पुरा प्रदेश अमन चमन से रहेगा।