किसान प्रशिक्षण में बोलते हुए किसान हुई की मौत, लाइव वीडियो हुआ वायरल
बलिया में कृषि भवन में किसानों के प्रशिक्षण के दौरान बोल रहे किसान की मौत हो गई ।किसान की मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है जहां किसान बोलते बोलते गिर अचानक पड़ा।

बलिया यूपी; बलिया में कृषि भवन में किसानों के प्रशिक्षण के दौरान बोल रहे किसान की मौत हो गई ।किसान की मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है जहां किसान बोलते बोलते गिर अचानक पड़ा। दरअसल उद्यान विभाग की तरफ से कृषि भवन में तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। किसान जयप्रकाश यादव जब नींबू पर अपने अनुभव लोगों को बता रहे थे। इस दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
हालांकि वहां मौजूद उद्यान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी और किसान उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वही जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर अनुराग सिंह ने बताया जयप्रकाश यादव जिसकी उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है जो गांव सरियाव और विकास खंड नवानगर थाना सिकंदपुर के बताए जा रहे है।उद्यान विभाग के द्वारा लगभग उनको डेढ़ बजे के करीब लाया गया।निरीक्षण के दौरान वो मृत अवस्था में ही लाए गए थे।हृदयाघात भी हो सकता है या ब्रेन हैमरेज भी हो सकता है पोस्टमार्टम होगा तो सही सही कारणों का पता लगाया जा सकता है।



