पटाखा व्यापारियों को लेकर खागा क्षेत्राधिकारी का रुख हुआ सख्त
पटाखा व्यापारियों को लेकर खागा क्षेत्राधिकारी का रुख हुआ सख्त बिना मानक बिना सुरक्षा गाइडलाइन के संचालित नहीं होगी कोई भी पटाखा की दुकान !

फतेहपुर; खागा कोतवाली परिषद में खागा सीओ बृजमोहन राय व खागा एसडीएम ने पटाखा व्यापारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की ! बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारे मानव तय किए गए जिसको ले कर सीओ खागा ने बताया पटाखा की दुकाने प्रॉपर टीन सेट में संचालित होगी, दुकान में अग्नि रोधक सिलेंडर, दुकान से दुकान की दूरी तीन मीटर सहित सुरक्षा व्यवस्था की गाइडलाइन पूर्ण करने के बाद ही पटाखा व्यापारियों को परमिशन दी जाएगी ! साथ ही पटाखा व्यापारियों को। शख्त हिदायत दी गई की कोई भी पटाखा व्यापारी बिना परमिशन,बिना सुरक्षा गाइडलाइन के कोई भी दुकान नहीं लगाएगा ! इस मौके पर फायर ब्रिगेड स्टेशन प्रभारी तेज प्रकाश वर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे ! साथ ही सीओ व फायर स्टेशन प्रभारी तेज प्रकाश वर्मा ने मौके में जाकर पटाखा लगाने वाली भूमि का निरीक्षण भी किया…