Breaking News

नहर में डूबकर माँ और मासूम बेटे की थम गईं सांसें, स्कूटी हो गई थी अनियंत्रित; मचा कोहराम

बलिया में जहाँ नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर विशुनपुरा मार्ग पर छितौना हेड के सामने बुधवार की देर रात एक स्कूटी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। इस घटना में मां बेटे की मौत हो गयी

बलिया में जहाँ नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर विशुनपुरा मार्ग पर छितौना हेड के सामने बुधवार की देर रात एक स्कूटी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। इस घटना में मां बेटे की मौत हो गयी पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा जुड़न निवासी 27 वर्षीय शब्बो परवीन पत्नी जुबेर अहमद सिद्धिकी अपने पांच वर्षीय पुत्र अब्बास सिद्दीकी का उपचार कराने के लिए अपने जेठ के लड़के अफसर सिद्धिकी 22 वर्ष के साथ आजमगढ गई थीं।बताया जाता है कि आजमगढ़ मे डा० दानिश के यहा दवा लेने गई थी।आजमगढ से लौटने में रात हो गई रात दस बजे मालीपुर चट्टी पर ऑटो से उतरे। इसी बीच एक व्यक्ति स्कूटी से उसी रास्ते से सिकंदरपुर जा रहा था। शब्बो परवीन, अफसर सिद्धिकी और लड़के को देखकर वह उन्हें गांव छोड़ने की बात कहकर अपने स्कूटी पर बैठा लिया। उक्त व्यक्ति स्कूटी लेकर जैसे ही छितौना हेड के समीप अंधे मोड़ पर पहुंचा, तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।स्कूटी चालक और अफसर किसी तरह नहर के पानी से बाहर निकल गए। अफसर सहयोग के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगा। वही स्कूटी चालक भाग गया। अफसर के शोर पर लोगों की भीड़ जुट गईं। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी ढूंढने के बाद मां बेटे का शव इंदासो गांव के पास मिला। पुलिस दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे में मां बेटे की मौत के बाद पड़सरा जुडन गांव में मातम पसरा हुआ है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close