kanpur
छोटे भाई के घर आये अधेड़ की संधिग्ध परिस्थिति में हुई मौत
छोटे भाई के घर आये अधेड़ की संधिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

कानपुर :छोटे भाई के घर आये अधेड़ की संधिग्ध परिस्थिति में हुई मौतबर्रा थानाक्षेत्र के दामोदर नगर में छोटे भाई के घर आये अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।भानु अपने छोटे भाई दामोदर नगर निवासी गुड्डन के यहां कल आया था भानु ने गुड्डन से गैस चुल्हा सही कराने के लिए भेजा। जब तक गुड्डन दुकान पहुंचता तब तक किसी ने गुड्डन को जानकारों दी कि तुम्हारे बड़े भाई गिर गए है आनन फानन में वो घर आए तो देखा की भाई भानु गिरे पड़े थे और उनके मुंह से खून निकल रहा था इसकी सूचना बर्रा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना फोरेंसिक को दी जिसके बाद फोरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा करपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।