बेवा महिला की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लगाई न्याय की गुहार
बलिया में बुचि सिंह पति स्वर्गीय कमला सिंह अपायल थाना सुखपुरा तहसील बॉसड़ीह की रहने वाली है। जो एक बेवा है जिसके तीन पुत्री है, पुत्र नहीं है। पति के मरने के बाद बुचि सिंह बहुत लाचार हो गई।

बलिया; में बुचि सिंह पति स्वर्गीय कमला सिंह अपायल थाना सुखपुरा तहसील बॉसड़ीह की रहने वाली है। जो एक बेवा है जिसके तीन पुत्री है, पुत्र नहीं है। पति के मरने के बाद बुचि सिंह बहुत लाचार हो गई।
तीनों बेटियों की शादी का बोझ उनके सर पर आ गया मजबूर होकर अपायल में उनकी दो बीघा का एक प्लांट है उसी से जुताई- बुआई करके परिवार का पालन पोषण करती थीI तीनों बेटियों को शादी में पैसे की जरूरत पड़ी पैसा नहीं मिलने पर अपने चक में सड़क के किनारे में से 19 डिसमील जमीन पूर्वी छोड़ पर सड़क से लगाए उत्तर दक्षिण की दिशा में कैलाश यादव आदि के नाम से 19 डिसमिल जमीन बैनामा कर दी और कब्जा भी कर दी कई वर्षों तक यह सिलसिला चलता रहा कहीं कोई भी विवाद नहीं था लेकिन कैलाश यादव 19 डिसमिल जमीन रातों-रात सड़क के किनारे ट्रैक्टर से जुताई कर कब्जा कर लिया।
सुबह जब हुई तो किसी ने बुचि सिंह को बताया कि आपका खेत सड़क के किनारे कैलाश यादव आज कब्जा कर लिए हैं और लोहे का इंगल गाड़ दिया हैं बुचि सिंह सुनकर मौके पर गई और थाना पर 112 नंबर पर पुलिस को फोन की लेकिन कहीं न्याय नहीं मिला, फिर एस०डी०एम० महोदय के यहां गई एस०डी०एम० ने तत्काल एक आदेश करते हुए कहा कि जो लोग जैसे पहले जुताई-बुआई करते आ रहे है उसी तरह आज भी जुताई बुआई करते रहे और मौके पर शान्ती बनाये रखें।एस०डी०एम० महोदय के कोर्ट से न्यायालय में विचाराधीन है। एस०ओ० महोदय को अभी तक बेवा महिला के खेत पर देखने तक का उनको फुर्सत नहीं मिला आखिर क्यों योगीराज में एक महिला को न्याय नहीं मिल रहा है। बेवा महिला डर-डर की ठोकरे खा रही है और अपनी न्याय की भीख मांग रही है।



