Breaking Newsentertainmentkanpurराजनीती

चोरों के हौसले बुलंद शादियाबाद थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर उर्मिला नेत्र क्लिनिक के सामने से हुई साइकिल चोरी

गाजीपुर जिले के शादियाबाद से है जहां शादियाबाद थाने से लगभग 200 मीटर दूर उर्मिला नेत्र क्लिनिक के सामने से साइकिल चोरी हो गई । साइकिल चोरी का वीडियो उर्मिला नेत्र क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ।

गाजीपुर ; गाजीपुर जिले के शादियाबाद में  थाने से लगभग 200 मीटर दूर उर्मिला नेत्र क्लिनिक के सामने से साइकिल चोरी हो गई । साइकिल चोरी का वीडियो उर्मिला नेत्र क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि साइकिल चोर मुंह पर सफेद गमछा बांधकर आराम से साइकिल पर बैठकर साइकिल को ले जा रहा है।
शादियाबाद थाना क्षेत्र में ऐसी चोरी की घटनाएं आम हो चुकी है चोरों के खिलाफ कोई ठोस प्रशासनिक कार्रवाई न होने से चोरों के हौसले बुलंद है । आपको बता दे की बीते दो दिन पहले एक चोर शादियाबाद थाने से चंद कदम दूर बैग दुकानदार के दुकान में मोजा लेने के इच्छा से आया था और मोजा लेकर पैसे देने के बाद दुकानदार का मोबाइल चुराकर चला गया ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close