entertainmentkanpurउत्तरप्रदेश

खाटू श्याम बाबा कीर्तन में झूमे भक्त

चकेरी के लाल बंगला न टू रोड स्थित बालाजी मंदिर में श्री बाला जी युवा समिति की ओर से खाटू श्याम बाबा का कीर्तन आयोजित हुआ।

 

कानपुर; चकेरी के लाल बंगला न टू रोड स्थित बालाजी मंदिर में श्री बाला जी युवा समिति की ओर से खाटू श्याम बाबा का कीर्तन आयोजित हुआ। जिसमे बाबा का श्रंगार कर छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया, इस दौरान कार्यक्रम मे आए कलाकारों ने बाबा के सुंदर सुंदर भजन की प्रस्तुति दी, वही भक्त भी बाबा के भजन पर झुम उठे वही श्रद्धांलुओं ने बाबा के गीतों मे झूमते नजर आए। कार्क्रम के आयोजक सोनू बाबा ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन के पूर्व कीर्तन कराया जाता है, जिसके बाद बाबा का केक काटकर जन्मदिन मनाया जाता है।

वही लाल बंगला उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विजय तिवारी ने भी खाटू श्याम जन्मोत्सव की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

पूर्व पार्षद मोहिनी नंदू शुक्ला ने भी खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी,

बाबा खाटू श्याम के इस जन्म उत्सव के कार्यक्रम में करण माहना राष्ट्रीय युवा मोर्चा सदस्य, अमरनाथ, राजेश त्रिपाठी, लालू पाल, छोटू सरदार, अंकित वर्मा एडवोकेट, प्रशांत तिवारी, आशीष, अमन,दीपक, संदीप पांडे, राजीव पांडे, छोटे गुप्ता, पिंटू, ऋतिक जोहर, रेखा त्रिपाठी, प्रियांशु गुप्ता, अनुराग त्रिपाठी,सिंटू मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close