Crimeउत्तरप्रदेश
गोरखपुर झंगहा थाना क्षेत्र के इटवा पुल से गोर्रा नदी में महिला ने लगाई छलांग
गोरखपुर झंगहा थाना क्षेत्र के इटवा पुल से गोर्रा नदी में महिला ने लगाई छलांग मौके पर पहुची झंगहा पुलिस चौरी चौरा प्रतिनिधि के अनुसार इटावा पुल गोरा नदी युवती को छलांग लगाते हुए राहगीरों ने देखा

गोरखपुर; गोरखपुर झंगहा थाना क्षेत्र के इटवा पुल से गोर्रा नदी में महिला ने लगाई छलांग मौके पर पहुची झंगहा पुलिस चौरी चौरा प्रतिनिधि के अनुसार इटावा पुल गोरा नदी यूपी की छलांग लगाते हुए रागिरो ने देखा आनन फानन में झंगहा पुलिस को किसी ने सूचना दे दिया मौके पर झंगहा पुलिस वह गोताखोरों की सूचना देकर तलाश में जुटी माने तो पुल पर एक पॉलिथीन में मसूर का दाल सहित अन्य सामान ₹60 और एक पर्ची में मोबाइल नंबर मिला झंगहा पुलिस ने उसे नंबर से बात किया तो पता चला खोराबार थाना क्षेत्र का नंबर है फिलहाल पुलिस टीम महिला की तलाश में जुटी और गोताखोरों का इंतजार कर रही थी