भारतीय जनता पार्टी के एम एल सी रामचंद्र प्रधान ने सीसामाऊ विधानसभा में मीटिंग का आयोजन किया
मीटिंग में उपस्थित रामप्रसाद कनौजिया( क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा बुंदेलखंड), आसिस सिंह कुशवाहा (राष्ट्रपति सम्मानित ) बिपलब भट्टाचार्य( पूर्व पार्षद ) भदोरिया ( छात्र नेता) नन्ही पहलवान ( लेखक), करण शिरोमणि (बूथ अध्यक्ष )एजाज अहमद ( बिल्डर ) सुरेश बॉक्सर, मुन्ना पाण्डेय, धर्मेंद्र चौहान, राजन शुक्ला,बच्चन,संदीप, रिंकू,दुर्गेश आदि तमाम साथी मीटिंग में उपस्थित रहे

कानपुर; भारतीय जनता पार्टी के एम एल सी रामचंद्र प्रधान जी ने आज सीसामाऊ विधानसभा मैं मीटिंग का आयोजन किया
11 नवंबर 2024 को सीसामऊ विधानसभा मैं होने वाले चुनाव मे विधायक प्रत्याशी सुरेश अवस्थी जी के वोट के लिए वार्ड 6 मे भारतीय जनता पार्टी के रायपुरवा मडल अध्यक्ष महेश शिरोमणि के आवास पर अपने पार्टी के पदाधिकारी के साथ रामचंद्र प्रधान जी ने वार्ड 6 की जनता को प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी वह मुख्यमंत्री योगी जी की तमाम उपलब्धियां को बताया जिसमें उन्होंने यह समझाया कि भारतीय जनता पार्टी सभी धर्म व जाती के लोगो साथ लेकर चल रही है जिसमें अपने देश का एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास
मीटिंग में उपस्थित रामप्रसाद कनौजिया( क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा बुंदेलखंड), आसिस सिंह कुशवाहा (राष्ट्रपति सम्मानित ) बिपलब भट्टाचार्य( पूर्व पार्षद ) भदोरिया ( छात्र नेता) नन्ही पहलवान ( लेखक), करण शिरोमणि (बूथ अध्यक्ष )एजाज अहमद ( बिल्डर ) सुरेश बॉक्सर, मुन्ना पाण्डेय, धर्मेंद्र चौहान, राजन शुक्ला,बच्चन,संदीप, रिंकू,दुर्गेश आदि तमाम साथी मीटिंग में उपस्थित रहे
वहां पर बैठे सभी लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए