Specialराजनीती

अनूपशहर नगर में कार्तिक लख्खी मेला का हुआ उद्घाटन

उद्घाटन का शुभारंभ विधायक संजय शर्मा अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल ने तहसीलदार बीवी वर्मा पूजा अर्चना कराकर पूरी विधि विधान से मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया

बुलंदशहर; उद्घाटन का शुभारंभ विधायक संजय शर्मा
अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल ने तहसीलदार बीवी वर्मा
पूजा अर्चना कराकर पूरी विधि विधान से मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया

और मां गंगा जी को दूध फल फूल मिठाई चढ़कर 15 दिन लक्की मेला को शांतिपूर्वक होने को मां गंगा से आशीर्वाद लिया अनूपशहर के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बृजेश गोयल ने विधायक संजय शर्मा तहसीलदार बीवी वर्मा अभय गर्ग नरोत्तम दास गोयल जहांगीराबाद के नगर पालिका अध्यक्ष रामकिशन लोधी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया और कहां की मेल को शांतिपूर्वक मनाया जाए विधायक संजय शर्मा ने कहा की जगह-जगह पुलिस अलर्ट रहेगी और गोताखोर भी अलर्ट रहेंगे और गंगा जी में बैरिकेग़ की सुविधा भी की गई है और मेले को हर साल और सुविधा भी दी जाएगी यूपी सरकार की तरफ से मेला के उद्घाटन में नगर पालिका के सभी सभासदगढ़ और कर्मचारी भी मौजूद रहे और पुलिस भी मौजूद रही

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close