entertainmentउत्तरप्रदेश

गोरखपुर जिले बेलीपार में माधव पब्लिक स्कूल में बाल मेले का हुआ आयोजन

गोरखपुर जिले बेलीपार में माधव पब्लिक स्कूल में बाल मेले का आयोजन का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बेलीपार थाना के थानाध्यक्ष बिशाल सिंह व विद्यालय के संरक्षक ओमप्रकाश ओझा द्वारा दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती व पूज्य बाबु जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मेले में बच्चो द्वारा बिभिन्न तरह के खाने के स्टॉल एवं बिज्ञान प्रदर्शनीय किया गया।

 

गोरखपुर;गोरखपुर जिले बेलीपार में माधव पब्लिक स्कूल में बाल मेले का आयोजन का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बेलीपार थाना के थानाध्यक्ष बिशाल सिंह व विद्यालय के संरक्षक ओमप्रकाश ओझा द्वारा दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती व पूज्य बाबु जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मेले में बच्चो द्वारा बिभिन्न तरह के खाने के स्टॉल एवं बिज्ञान प्रदर्शनीय किया गया।
जिसमे कक्षा 1 के छात्रों द्वारा शिक्षीका शीतल साहनी के कुशल निर्देशन मे फ़्रूट चाट आलू कचालू कक्षा 2 के छात्रों
द्वारा पिंगल,कक्षा 3 के छात्रों द्वारा
सैंडविच,पानी पूरी, लस्सी कक्षा 4 के छात्रों द्वारा मोमो, बर्गर कक्षा 5 के छात्रों द्वारा सैंडविच, मोमो, पीजा,पकौड़ा बड़ापाव कक्षा 6 के छात्रों द्वारा कॉफ़ी भेलपूरी कक्षा 7 के छात्रों द्वारा सैंडविच,फ़्रूट चाट, कुरकुरे चाट कक्षा 8, 9, 10 के छात्रों द्वारा फुल्की, खेल, कक्षा 11 मैजिक शो वाटर का इनस्टॉल लगाये I रोबोटिक्स में बच्चो ने कई तरह का शानदार मॉडल प्रस्तुत कर मेहमानों का दिल जीत लिया। इंस्टालो पर कूपन के माध्यम से अभिभावक व बच्चो द्वारा स्वादिस्ट व्यंजनों तथा बिज्ञान प्रदर्शनी का आनंद लिया गया। कार्यक्रम का समापन बाांसगाव के बिधायक बिमलेश पासवान,
विद्यालय के संरक्षक ईश्वर मणि ओझा द्वारा किया गया। बिमलेश पासवान ने कहा स्कूल के छात्रों के द्वारा किया गया अभिवादन व विज्ञान प्रदर्शनीय को देख कर यह महसूस हुआ कि एक दीन ये छात्र देश व समाज का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के चेयरमेन
इंद्रजीत ओझा अपने सांबोधन में कहा आप सभी अभिभावक बाल मेला मे आकर मेले की शोभा बढ़ाये वे सभी धन्यवाद के पात्र है मेले में भाग लेने से बच्चो में सामाजिकता का बिकास होता है। मेले के अंत में लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम पुरस्कार की घोषणा बिमलेश पासवान द्वारा किया गया बिजेता के रूप में कक्षा 3 के छात्र दिव्यांश पाण्डेय को एक वशिंग मशीन,द्वितीय पुरस्कार की घोषणा इंद्रजीत ओझा द्वारा किया गया विजेता के रूप में कक्षा 4 की छात्रा गुड़िया चौरसिया को ग्राउंडर मिक्सर,तृतीय पुरस्कार के घोषणा ईश्वर मणि ओझा द्वारा किया कक्षा 7 की छात्रा अनुष्का सिंह, 10 सात्वना पुरस्कार ओम प्रकाश ओझा द्वारा दीवाल घड़ी दिया गया ईस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राये व अभिभावक गण मौजूद थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close