Breaking NewsCrimekanpurउत्तरप्रदेश

MTC ट्रांसपोर्ट फर्म के मालिक महेश शर्मा के साथ मारपीट व अभद्रता का आरोप

खनिज अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप , MTC ट्रांसपोर्ट फर्म के मालिक महेश शर्मा के साथ मारपीट व अभद्रता का आरोप , किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद महेश शर्मा के सर पर डंडा मारने का खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव पर आरोप ,

हमीरपुर; खनिज अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप , MTC ट्रांसपोर्ट फर्म के मालिक महेश शर्मा के साथ मारपीट व अभद्रता का आरोप , किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद महेश शर्मा के सर पर डंडा मारने का खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव पर आरोप , खनिज अधिकारी द्वारा 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगे जाने का आरोप , पीड़ित का आरोप विगत दीपवाली को भी खनिज अधिकारी को दिए थे 3 लाख रूपए व एक सोने की चैन , खनिज अधिकारी द्वारा पुनः 10 लाख रूपए माँगने का आरोप , पीड़ित द्वारा 10 लाख रूपए देने से मना करने पर खनिज अधिकारी द्वारा सर में डंडा मारने का लगा आरोप , पीड़ित ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की हालत गंभीर , जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर किये गए रिफर , देर रात तक शहर कोतवाली व जिला अस्पताल में लगा रहा ट्रांसपोर्टर्स का जमावड़ा , पीड़ित के सर में आयी गंभीर चोट , शहर कोतवाली क्षेत्र में कुछेछा चौकी के पास का मामला

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close