Breaking NewsCrimeउत्तरप्रदेश
रास्ते के विवाद में हिंसक झड़प, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों का जमकर इस्तेमाल हुआ। झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुशीनगर; कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों का जमकर इस्तेमाल हुआ। झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां रास्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदल गया। वीडियो में एक युवक को महिला पर ईंट से वार करते हुए देखा जा सकता है। इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हुए, जिनमें एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। झगड़े में शामिल लोगों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला किया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया और घायलों को सीएचसी तुर्कहा भेजा। डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया । पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।