सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में नसीम के सर सजा जीत का ताज
सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत दर्ज कर ली है. ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर 49.03 फीसदी मतदान हुआ था. सपा (SP) ने सीसामऊ सीट पर निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की पत्नी नसीम सोलंकी (Naseem Solanki) को टिकट दिया था

कानपुर – सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत दर्ज कर ली है. ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर 49.03 फीसदी मतदान हुआ था. सपा (SP) ने सीसामऊ सीट पर निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की पत्नी नसीम सोलंकी (Naseem Solanki) को टिकट दिया था. एक आपराधिक मामले में सजा सुनाये जाने के कारण इरफान की सदस्यता खत्म किए जाने की वजह से यहां उपचुनाव हुआ है. पूर्व विधायक हाजी मुश्ताक सोलंकी की बहू नसीम सोलंकी घरेलू महिला हैं. साल 2022 में हुए जाजमऊ आगजनी मामले में उनके पति इरफान सोलंकी को 7 साल की कैद हुई तो उन्होंने ही कोर्ट से लेकर घर संभाला.
सीसामऊ इलाके में सोलंकी परिवार का काफी नाम है. सपा ने सोलंकी परिवार के नाम और इरफान के जेल जाने से उत्पन्न सहानुभूति को भुनाने के लिए नसीम को टिकट देकर बड़ा दांव चला और सफलता हासिल की. वहीं सीसामऊ से बीजेपी ने सुरेश अवस्थी (Suresh Awasthi) पर दांव लगाया था. सुरेश अवस्थी ने नसीम सोलंकी को टक्कर तो कड़ी दी, लेकिन आखिरकार 8629 वोटों से हार गए.