Breaking News

बीएसए रामेंद्र सिंह कि पहल पर निजी स्कूलों की तर्ज होगी पैरेंट्स मीटिंग

गोरखपुर बीएसए रामेंद्र सिंह कि पहल पर निजी स्कूलों की तर्ज पर अब हर माह प्राथमिक विद्यालयों में भी पैरेंट्स मीटिंग आयोजित की जाएगी। जिससे की अभिभावकों को यह पता चल सके कि उनके बच्चे पढ़ाई में किस स्तर पर हैं।

गोरखपुर; गोरखपुर बीएसए रामेंद्र सिंह कि पहल पर निजी स्कूलों की तर्ज पर अब हर माह प्राथमिक विद्यालयों में भी पैरेंट्स मीटिंग आयोजित की जाएगी। जिससे की अभिभावकों को यह पता चल सके कि उनके बच्चे पढ़ाई में किस स्तर पर हैं। साथ ही यह भी पता चल सके कि अंग्रेजी और गणित विषय में बच्चे की सीखने की क्षमता कितनी है?
कंपोजिट विद्यालय कांशीराम में आयोजित पेरेंट्स मीटिंग में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने कहा कि बुनियादी शिक्षा के प्रति अभिभावक जागरूक होने की जरूरत है। तभी बच्चों में भी पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ेगा। क्योंकि छोटे बच्चे जो सीखेंगे वहीं भविष्य निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह
अनूठी पहल पहली बार गोरखपुर में आयोजित किया गया है। स्कूलों पर पहुंचे अभिभावकों ने भी इस अभिनव प्रयोग की सराहना की है और कहा कि इस तरह की मीटिंग हर माह आयोजित होते रहने चाहिए। इससे बच्चों को भी यह लगेगा कि उनकी पढ़ाई के बारे में अभिभावकों के सामने जानकारी दी जा रही है और अभिभावकों को भी पता चल सकेगा कि हमारा बच्चा किस विषय में कमजोर है और की विषय में अच्छा।
बीएसए रामेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के पेरेंट्स मीटिंग का उद्देश्य भी यही है अभिभावक और शिक्षकों के बीच भी एक भावनात्मक लगाव हो। बच्चो में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़े। पेरेंट्स मीटिंग में क्लास में पढ़ाई में अव्वल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अलग अलग स्कूलों में आयोजित बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी, बीईओ विवेक जयसवाल, वीरू प्रजापति,
राज्य की सहयोगी अकादमिक संस्था निपुण सेल के शांतनु चारी, संदीप समेत अन्य मौजूद थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close