वानिकी प्रभाग बलिया द्वारा कार्यशाला में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया
विमल कुमार आनंद प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया द्वारा कार्यशाला में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया

बलिया; खबर जनपद बलिया से है जहाँ वन विभाग बलिया के तत्वावधान में बांसडीह रेंज के अंतर्गत दहताल रेवती के किनारे ग्राम बिशनपुरा ग्राम में खोड़ावीर बाबा मंदिर के प्रांगण में डॉल्फिन कंजर्वेशन और उनके पुनर्वास के संबंध है एक वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री भगवान राय फाउंडर संस्थापक IBRAD कोलकाता आमंत्रित थे। कार्यशाला में उपस्थित विशिष्ट जान द्वारा डॉल्फिन पुनर्वास पर्यावरण संरक्षण एवं वन्यजीवों के पुनर्वास के संबंध में विस्तार से अपने विचार रखें ।इस क्रम में श्री सत्येंद्र सिंह जी द्वारा अपना विचार रखा गया एवं कौशल सिंह मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉल्फिन कंजर्वेशन के संबंध में अपने विचार रखे गए। श्री विमल कुमार आनंद प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया द्वारा कार्यशाला में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया तथा डॉल्फिन उसके रहन-सहन उसके प्रकार और उससे होने वाले नदियों के एवं मानव मात्र के लाभ के बारे में विस्तार बताया गया। उनके द्वारा डॉल्फिन के रखरखाव बचाव एवं उनके मानव से नजदीकी के संबंध में अवगत कराया गया। उनके द्वारा बताया गया की डॉल्फिन जिसे आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में सोंस के नाम से जाना जाता है । वह उन स्थानों पर निवास करना पसंद करते हैं जहां प्रदूषण की मात्रा नदियों में नहीं होती है एक तरह से डॉल्फिन का निवास यह बताता है कि प्रश्नगत क्षेत्र में प्रदूषण की मात्रा नहीं है या काम है। उनके द्वारा मछुआरों से संवाद कर जागरूक किया गया कि मछलियों को पकड़ते समय कभी कभी डॉल्फ़िन भी आपके जल में आ जाती हैं।इस स्थिति में उन डॉल्फिन्स को पकड़े नहीं वरन उन्हें उनके सुरक्षित प्राकृतवास में छोड़ दें। उन्हें कदापि कोई हानि न होने दिया जाए तथा उनके संरक्षण में योगदान देने हेतु कहा गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भगवान राय फाउंडर IBRAD कोलकाता द्वारा विधिवत रूप से अपने विचार रखे गए हैं उपस्थित विद्यालय बच्चों से संवाद किए गए प्रकृति के संरक्षण और उसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। उनके द्वारा उपस्थित गणमान्य नागरिकों, बच्चों से संवाद कर प्राकृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वचनबद्ध किया गया। प्रोफ़ेशर श्री भगवान राय द्वारा भी उपस्थित मछुआरों से संवाद का जल जीवन के संरक्षण और रखरखाव के संबंध में विधवा चर्चा की गई तथा डॉल्फिन संरक्षण हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इफ्तिखार गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भगवान राय सेवानिवृत प्रोफेसर आईआईटी खड़ग़पुर तथा आई विराट कोलकाता के फाउंडर संस्थापक, प्रभागीय निदेशक सामाजिक प्रभाग बलिया, खंड विकास अधिकारी रेवती, ग्राम प्रधान बिशनपुर आरजू सिंह चौहान, श्री मुकेश जी पांडे युवा नेता भाजपा आशुतोष सिंह ग्राम प्रधान गायघाट, प्रभाकर दुबे SHO रेवती, ज्ञानेश्वर शुक्ला क्षेत्रीय वन अधिकारी बांसडीह, विभूति नारायण क्षेत्रीय वन अधिकारी मनियर, शशि कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी बेल्थरा रोड, श्री अंजनी कुमार सिंह उप क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री मुकेश चंद्र वन अधिकारी, नागेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी, तथा अन्य वर्ण कर्मियों के साथ-साथ आसपास के गांव गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी पर भाग बलिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।