Breaking News

जल्द ही आने वाला है बॉलीवुड मिस्टर एंड मिसेज इंडिया सीजन 5, चुन लिए गए सभी फाइनलिस्ट

यश अहलावत के नेतृत्व में स्टूडियो 19 फिल्म्स ने हाल ही में बॉलीवुड मिस्टर एंड मिसेज इंडिया के बहुप्रतीक्षित सीजन 4 का समापन किया, अब सीजन 5 जल्द ही आने वाला है, जो ग्लैमर और बॉलीवुड में उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

लखनऊ ;यश अहलावत के नेतृत्व में स्टूडियो 19 फिल्म्स ने हाल ही में बॉलीवुड मिस्टर एंड मिसेज इंडिया के बहुप्रतीक्षित सीजन 4 का समापन किया, अब सीजन 5 जल्द ही आने वाला है, जो ग्लैमर और बॉलीवुड में उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। सितारों से सजे इस कार्यक्रम में सना खान, सिमरन कौर, साहिल खान, संगीता बिजलानी, चंकी पांडे, अरबाज खान, महिमा चौधरी, रजनीश दुग्गल, सपना चौधरी, अमीषा पटेल, गुलशन ग्रोवर, शहनाज पद्मसी, मोनिका बेदी और क्लाउडिया सिजला जैसे दिग्गज सितारे शामिल हुए, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा और सावधानीपूर्वक तैयारी की गई।

वहीँ बॉलीवुड मिस्टर एंड मिसेज इंडिया सीजन 5 का सभी राज्यों में ऑडिशन हुआ जिसमे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अल्का त्रिपाठी ने फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली  बॉलीवुड मिस्टर एंड मिसेज इंडिया की फाइनलिस्ट में मिसिस्ज केटेगरी में अल्का त्रिपाठी , मिस केटेगरी में हर्षिका और मिस्टर केटेगरी में यशवर्धन शर्मा आदि फाइनलिस्ट शामिल हैं

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close