Breaking News

दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नामित अधिकारियों के संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन से हटवाया

गोरखपुर जिले के पिपराइच में रेलवे द्वारा आवंटित पट्टे की दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नामित अधिकारियों के संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन से हटवाया दिया।दुकानदारों में अफरातफरी मच हुई थी।

गोरखपुर; गोरखपुर जिले के पिपराइच में रेलवे द्वारा आवंटित पट्टे की दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नामित अधिकारियों के संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन से हटवाया दिया।दुकानदारों में अफरातफरी मच हुई थी।
सहमें दुकानदारों ने आवंटित दुकानों पर वर्षों से बकाया करीब 70 हजार रुपए जमा किया।
जानकारी अनुसार पूर्व निर्धारित योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे कप्तानगंज के से.ईं.(आई डब्लू)के.एस.लाल ने बताया कि जनहित में रेलवे में पट्टे के आधार पर करीब 1980 से लेकर 1986 तक के बीच कुल 95 दुकानों का मानक प्लाटों का आवंटन किया था। शिकायत मिली कि कुछ दुकानदार आवंटन भूमि से अधिक पर अवैध कब्जा कर लिया है। जांच में आरोप सही पाया गया। तथा अवैध कब्जे को चिंहित किया गया। तथा अवैध कब्जा खाली करने की नोटिस जारी की गई थी। नोटिस के असर से काफी लोग अतिक्रमण को हटा लिया है। शेष पर कार्रवाई की जा रही है।
नामित मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार डॉ भागीरथी सिंह तथा आई डब्लू के एस लाल के नेतृत्व में रेलवे पुलिस, सिविल पुलिस, राजस्व कर्मी तथा खुफिया एजेंसी पिपराइच रेलवे स्टेशन पहुंचे। पिपराइच हाटा रोड पर पिपराइच रेलवे स्टेशन के सम्पर्क मार्ग पर चिंहित किए करीब 22 दुकानों पर कार्रवाई का हंटर चला। जेसीबी मशीन से रेलवे परिधि भीतर के किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। तथा शेष अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रताप, खुफिया एजेंसी के एस आई रमाशंकर गुप्ता, सिविल व आरपीएफ के दर्जनों पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी,तथा राजस्व कर्मी संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close