Breaking News

त्रिनेत्र ऑपरेशन की मदद से पुलिस और SOG ने बीज व्यापारी के साथ हुई लूट का किया खुलासा

कौशाम्बी जिले की पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने बीज व्यापारी के साथ 19 नवम्बर को देर रात बाइक सवार बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर हुई लूट का पुलिस ने खुलास करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कौशाम्बी; कौशाम्बी जिले की पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने बीज व्यापारी के साथ 19 नवम्बर को देर रात बाइक सवार बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर हुई लूट का पुलिस ने खुलास करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा लूट के खुलासा करने में त्रिनेत्र ऑपरेशन का मदद लिया है। लूट की वारदात करने के बाद फरार होने के दौरान आरोपी कुल 52 त्रिनेत्र ऑपरेशन में कैद हुए थे। जिसके जरिए पुलिस ने दोनों आरोपियों की शिनाख्त करते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार बताए जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लाख 5 हजार रुपए तथा व्यापारी का एक चेक और एक तमंचा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध लिखापढ़ी कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 का इनाम पुरुशकृत किया हैं।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद्र गांव के पास की है। जहां 19 नवंबर की शाम जब गांव के रहने वाले रामदेव मौर्या मूरतगंज स्थित अपनी बीज की दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे तभी गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने अवैध तमंचे के बाल पर लूट को घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने अवैध तमंचे के बाल पर व्यापारी से दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले मैं स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू किया। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया। शनिवार को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने कुल ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए लगवाए गए कैमरो के जरिये से तलाश शुरू किया।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे वह अन्य कैमरा में घटना की तलाश शुरू किया। जिसके जरिए पुलिस को सफलता मिली। घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने के दौरान कुल 52 कैमरा में आरोपियों की तस्वीर कैद हुई। जिसके जरिए पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चकरी गांव के रहने वाले मोहम्मद गुफरान और संदीपन घाट के मितवापुर गांव के रहने वाले सलमान को गिरफ्तार किया इन दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक लाख पांच हजार रुपये, व्यसायी के नाम का एक लाख का चेक और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गनसरी गांव के रहने वाले आलीशान और शहबाज के घटना में शामिल होने की बात काबुल किया है। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक आरोपी अपनी जमानत कैंसिल करवा कर जेल चला गया है। जो की घटना में अहम रोल साबित हुआ। इस घटना को खुलासा करने वाली टीम को 25 हाजर रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close