bollywoodentertainment

60 की उम्र में आमिर खान ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल

एक्टर आमिर खान यूं तो सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं. कुछ साल पहले ही उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से अलग कर लिया था. लेकिन वे अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत फैंस से जुड़े रहते हैं और सारे अपडेट्स इसी माध्यम से शेयर करते हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने मिजाज के हैं. एक्टर पिछले साढ़े तीन दशक से फिल्में कर रहे हैं और अभी भी लीड रोल प्ले करते हैं. साल 2025 में भी वे कई सारी फिल्मों के साथ हाजिर होने के लिए तैयार हैं. इसी बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर नया आगाज कर दिया है जो उनके फैंस के चेहरे पर खुशी लाने के लिए काफी है. दरअसल आमिर खान का अपना पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. लेकिन आमिर खान प्रोडक्शन का खुद का सोशल मीडिया हैंडल है. आमिर यहीं पर अपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट्स फैंस संग शेयर करते हैं. अब एक्टर ने नया कदम उठा लिया है. आमिर ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है जिसके पीछे एक खास मकसद भी है.

क्यों 60 साल की उम्र में आमिर ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल?
ये खुशखबरी आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया हैंडल ने शेयर की जिसके कैप्शन में लिखा था- सिनेमा, कहानी और अनफिल्टर्ड मोमेंट्स. हमने ऐसी कहानियां बनाई हैं जिन्होंने आपको हंसाया है, रुलाया है सालों से सोचने के लिए मजबूर किया है. अब हम आपको आमिर खान टाकीज के जरिए सिनेमा की एक ऐसी दुनिया में लेकर जा रहे हैं जैसी दुनिया में आप पहले कभी नहीं गए होंगे. एक ऐसी जगह जहां कहानी का सामना असलियत से होता है. इसके जरिए अनदेखे बिहाइंड द सीन्स वीडियो से लेकर फिल्मों के बारे में होने वाली बातचीत तक की आपको सबसे पहले एक्सेस होगी.

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close