Breaking News

जमीनी विवाद मे युवक की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमटौरा गांव में जमीनी विवाद में हत्या हो गई। दो पक्षों के बीच कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अपने लाइसेंसी असलहे से दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी।

गोरखपुर; गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमटौरा गांव में जमीनी विवाद में हत्या हो गई। दो पक्षों के बीच कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अपने लाइसेंसी असलहे से दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। जिसमें रामधनी निषाद (55) की गोली लगने से मौत हो गई।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना गीडा इलाके के अमटौरा गांव की है। सूचना पर पहुंची पुलिस , घायल रामधनी को अस्पताल ले गई। लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार से जो भी तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close