अब विद्युत विभाग भी बनायेगा विद्युत सखियो को लखपति
एक्मुश्त समाधान योजना 15 दिसम्बर 24 से 31 जनवरी 25 तक मिलने की जानकारी अधिशाषी अधिकारी ने दिया है। जिसकी जानकारी उपभोक्ताओ तक पहुॅचाने के लिए तमाम विधाओ से किया जा रहा है। जल्दी आये एक्मुश्त समाधान योजना का ज्यादा पाये तीन चरणो मे किया जा रहा है।

फतेहपुर; खबर जनपद फतेहपुर के खागा से है जहां सभी विद्युत उपभेक्ताओ के विद्युत अधिभार के छूट को तीन चरणो घरेलू, वाणिज्य, निजी संस्थान, औद्योगिक उपभोक्ताओ के बकाया अधिभार मे एक्मुश्त समाधान योजना 15 दिसम्बर 24 से 31 जनवरी 25 तक मिलने की जानकारी अधिशाषी अधिकारी ने दिया है। जिसकी जानकारी उपभोक्ताओ तक पहुॅचाने के लिए तमाम विधाओ से किया जा रहा है। जल्दी आये एक्मुश्त समाधान योजना का ज्यादा पाये तीन चरणो मे किया जा रहा है। योजना लाभ के लिए पंजीकरण सभी कलेक्सन एजेन्सियो, जनसेवा केन्द्र, विद्युत सखियो, फिटनेस कम्पनी सहित मीटर रीडरो से कराया जा सकता है।अधिशाषी अधिकारी विजय कटारिया ने पत्रकारो से वार्ता करते हुये बताया कि शासन के निर्देश पर विद्युत उपभेक्ताओ के बकाया जमा की एकमुस्त समाधान योजना को तीन चरणो मे बॉटकर अधिभार छूट सहित किस्तो के अनुसार छूट का प्रविधान किया गया है। जल्दी आये और योजना का ज्यादा लाभ पाये। एकमुस्त योजना का पहला चरण 15 से 31 दिसम्बर 24 तक, दुसरा चरण 1 से 15 जनवरी तक और तीसरा चरण 16 से 31 जननवरी 25 तक चलेगा। अधिशाषी अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि इस योजना का लाभ घरेलू उपभोक्ताओ सहित वाणिज्य, निजी संस्थान जैसे निजी स्कूल, नर्सिग होम आदि और औद्योगिक संस्थानो के उपभोक्ता को भी मिलेगा। निर्धारित समय से पंजीकरण के समय मूलधन का 30 प्रतिशत जमा करना होगा और एकमुश्त भुगतान सहित किस्तो मे किया जा सकता है। जब कि एकमुश्त भुगतान मे अधिभार मे शत्प्रतिशत् छूट मिलेगी और किस्तो मे योजना अनुसार छूट का लाभ कम होता जायेगा। जब कि निजी नलकूप उपभोक्ताओ की योजना पूर्ववत 31 मार्च 23 के अनुसार चल रही है। इस मौके पर वितरण खण्ड के एसडीओ तथा जेई सहित अन्य मौजूद रहे। बताया गया कि अदालतो मे भी लम्बित मामलो के उपभोक्ता एकमुश्त का लाभ ले सकते है।




