मार्क ड्रिल रामगढ़ताल क्षेत्र में लड़ाकू विमान से बमबारी
ब्लैक आउट मार्क ड्रिल उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह व चीफ वार्डन डॉक्टर संजीव गुलाटी के निर्देशन में हुआ

गोरखपुर; रामगढ़ताल के नौकायन क्षेत्र और सर्किट हाउस क्षेत्र में रोज की तरह सैलानियों की भीड़ ताल के किनारे परिवार संघ लुफ्त उठा रही थी अचानक शाम पूरे इलाके की बत्ती गुल हो गई चारों तरफ अंधेरा छा गया अभी अंधेरे से लोग मोबाइल जलाकर एक दूसरे की खोज ही कर रहे थे तभी करीब दो लड़ाकू विमान आसमान में गरजे लोग सिर उठा कर देख ही रहे थे इतनी देर में ऊपर से ग्रेनेड बम फेंकते हुए विमान आगे निकल गए तेज धाम को की आवाज से डरे सहमने लोग अभी कुछ समझते तब तक 4 मिनट बाद आसमान से तेज आवाज करते हुए दो जगुआर विमान ने फिर बमबारी की और आगे निकल गए इसके बाद एंबुलेंस और अग्निसमन की गाड़ियों के सायरन से पूरा इलाका गूंज उठा बमबाजी होने पर नागरिक सुरक्षा के वार्डन फायर टीम पुलिस के जवान महाँथ दिग्विजय नाथ पार्क सर्किट हाउस व एनेक्सी भवन की तरफ दौड़ पड़े वहां हमले के बाद आग लगे और लोगों की घायल होने की सूचना पर उन्हें रैक्यू किया गया बाद में मालूम हुआ कि हवाई हमले से बचाव का ब्लैकआउट , प्रकाश प्रतिबंधित कर दिया गया अभ्यास किया गया है ब्लैक आउट मार्क ड्रिल उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह व चीफ वार्डन डॉक्टर संजीव गुलाटी के निर्देशन में हुआ चंपा देवी पार्क एनकेसी भवन और सर्किट हाउस से सायरन बजाकर हवाई हमले के संकेत दिए गए हवाई हमले के 2 मिनट बाद अवसर कमांडिंग रेकी अधिकारी घटना नियंत्रण अधिकारी ने हवाई हमले से हुई नुकशान का निरीक्षण किया अग्निसमन दल फर्स्ट एंड रैक्यू टीम ने घायलों को रेक्यूँ किया करीब 7:00 बजे मॉकड्रिल खत्म हुआ सभी लोगों ने नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट किया इस दौरान टाउन हॉल तारामंडल रानी बाग सर्किट हाउस सब स्टेशनों की बिजली करीब 40 मिनट काट दी गई थी।




