नई दिल्ली
चिड़िया से टकराया एयर एशिया का विमान

नई दिल्ली से रांची जा रहा आई5-744 विमान सोमवार को टेकऑफ करते समय चिड़ियां से टकरा गया। इसके बाद विमान के कैप्टन ने टेकऑफ को रोक दिया। विमान को इसके बाद हैंगर में ले जाया गया। वहीं उसके इंजन की गहन जांच की जा रही है। यह बात एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताई।