उत्तरप्रदेश
अमृत योजना के तहत शुद्घ पानी मिलने का हुआ भरोसा
अमृत योजना के तहत शुद्घ पानी मिलने का हुआ भरोसा

उन्नाव।जल दीपावली कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने देवारा खुर्द ग्राम साम्भर खेड़ा स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में जाकर वहां पर जल के शोध की प्रक्रिया देखी प्लांट में जल शोधन की प्रोसेसिंग देख महिलाओं को पक्का भरोसा हो गया कि अब उनके घरों पर पीने का शुद्ध पानी पहुंचेगा।महिलाओं ने इस पर वहां मौजूद जल निगम व डूडा के अधिकारियों से पानी को शुद्ध करने संबंधित तमाम जानकारी ली प्लांट में पानी को शोधित किए जाने का सिस्टम व वहा की व्यवस्था को देखकर महिलाओं ने खुशी जाहिर की महिलाओं ने कहा की शुद्ध पानी मिलाने से सभी लोगों को तमाम तरह की बीमारियों से छुटकारा मिल सकेगा डूडा के शहर मिशन प्रबंधक आदर्श परिहार ने महिलाओं को जल शोधित करने की पूरी प्रक्रिया दिखाई।