युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका
हमीरपुर जिले में आज एक हत्याकांड से अचानक हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी

हमीरपुर; हमीरपुर जिले में आज एक हत्याकांड से अचानक हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पूरा मामला हमीरपुर जिले के मुस्करा थानाक्षेत्र के बंडवा गांव का है जहां आज सुबह बंडवा गांव निवासी अर्जुन उर्फ मिथलेश पुत्र जियालाल पाल का शव गांव के बाहर भैंसाय रोड के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना मिली तो परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुला लिया और मामले की जांच में जुट गई। स्थानीय पुलिस के सूचना पर क्षेत्राधिकार राठ और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं और परिजनों से बात करते हुए मामले की जानकारी में जुट गए।मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि मृतक अपने अन्य दो साथी जय हिंद तिवारी और धीरेंद्र साहू के साथ बीती रात शराब की पार्टी कर रहे थे और दोनों ही साथी मृतक को घर से पार्टी के लिए ले गए थे।मृतक के परिजनों ने इन्हीं दो साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और आरोपी मौके पर से फरार है।
एडिशनल एसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा तहरीर प्राप्त कर ली गई है और वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है तथा आरोपियों की तलाश भी जा रही है।