एडीशनल कमिश्नर आफ पुलिस विपिन कुमार मिश्रा ने निशुल्क यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, टाई-बेल्ट, अंडरगारमेन्ट्स व लंच बॉक्स आदि का किया वितरण
कोपेस्टेट शिक्षा सदन जू.हा. स्कूल, 46-बी, दादा नगर में शिक्षारत 356 छात्रों को निशुल्क यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, टाई-बेल्ट, अंडरगारमेन्ट्स व लंच बॉक्स आदि का वितरण मुख्य अतिथि श्री विपिन कुमार मिश्रा (एडीशनल कमिश्नर आफ पुलिस-क्राइम एण्ड हैडक्वार्टर) एवं श्री राजेश कुमार (ए.डी.एम. सिटी) के कर-कमलों से किया गया।

कानपुर; कोपेस्टेट शिक्षा सदन जू.हा. स्कूल, 46-बी, दादा नगर में शिक्षारत 356 छात्रों को निशुल्क यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, टाई-बेल्ट, अंडरगारमेन्ट्स व लंच बॉक्स आदि का वितरण मुख्य अतिथि श्री विपिन कुमार मिश्रा (एडीशनल कमिश्नर आफ पुलिस-क्राइम एण्ड हैडक्वार्टर) एवं श्री राजेश कुमार (ए.डी.एम. सिटी) के कर-कमलों से किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री विपिन कुमार मिश्रा (एडीशनल कमिश्नर आफ पुलिस-क्राइम) एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजेश कुमार (ए.डी.एम. सिटी) ने विद्यालय कैम्पस में एक-एक फलदार पौधा लगाया। तदुपरान्त चेयरमैन श्री विजय कपूर ने अंगवस्त्र पहनाकर और पुष्पगुच्छ व स्मृति-चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को स्कूल-यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, टाई-बेल्ट, अंडरगारमेन्ट्स व लंच बॉक्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम के बाद सभी छात्र-छात्राओं को स्वल्पाहार दिया गया।
एडीशनल कमिश्नर श्री विपिन कुमार मिश्रा जी ने संस्था के चेयरमैन विजय कपूर द्वारा श्रमिकों के बच्चों के लिये निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था किये जाने जैसे पुनीत कार्यो की प्रशंसा की। उन्होने उद्यमियों को भी साधुवाद दिया, जो इन छात्रों को निशुल्क कापी किताबें, स्टेशनरी, यूनीफार्म, जूते मोजे, खिलौने उपलब्ध कराने में सहयोग करते हैं। उन्होने छात्रों को मिसाइल मैन ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए, जीवन में कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और शिक्षा प्राप्ति के महत्वपूर्ण उपाय बताए। श्री विपिन कुमार मिश्रा ने यह भी कहा कि इस विद्यालय में एक स्किल सेन्टर बनाना चाहिये, जिसमें छात्र स्वयं निर्माण करके सीखेंगे और जो निर्माण करेंगे, उससे उनके विकास में सहयोग किया जायेगा। श्री मिश्रा ने चेयरमैन विजय कपूर को आश्वासन दिया कि स्किल सेन्टर बनाने में जो भी आवश्यक होगा, वे पूर्ण सहयोग करेंगे।
श्री राजेश कुमार, ए.डी.एम.(सिटी) ने औद्योगिक क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो और उद्यमियों की सुविधा के लिये किये जा रहे अनेको प्रयासों की सराहना करते हुए, चेयरमैन श्री विजय कपूर को साधुवाद दिया। उन्होने छात्रों से कहा कि आपके माता-पिता आपको स्कूल भेजते हैं, और यहॉ के उद्यमीगण आपकी शिक्षा के लिये इतनी व्यवस्था करते हैं, इसका मान रखते हुए बहुत लगन से पढ़ाई करें और अपने माता पिता और शिक्षकों का नाम उज्ज्वल करें।
चेयरमैन श्री विजय कपूर ने अपने सम्बोधन में, एडीशनल कमिश्नर श्री विपिन कुमार मिश्रा को अपना बहुमूल्य समय निकालकर बच्चों को आशीर्वाद देने के लिये धन्यवाद दिया। इसी के साथ वरिष्ठ उद्यमी श्री बलराम नरूला को बच्चों के लिये अण्डरगारमेन्ट्स उपलब्ध कराने, श्री रानू मिश्रा को स्वेटर, दिनेश आहूजा को यूनिफार्म, मनोज अग्रवाल को जूते-मोजे, विकेश गुप्ता को टाई-बेल्ट व ज्यामेट्री बॉक्स, प्रदीप माहेश्वरी को लंच बॉक्स उपलब्ध कराने के लिये आभार प्रकट किया। उन्होने बताया कि यह विद्यालय कोआपरेटिव इस्टेट, दादा नगर द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु चलाया जा रहा है, जहॉ बच्चों को कापी-किताबों के अतिरिक्त ड्रेस, स्वेटर, बनियान, जूता-मोजा व टाई-बेल्ट इत्यादि निशुल्क वितरित किये जाते है एवं दोपहर का भोजन भी दिये जाने का प्रयास होता है।