Breaking News

प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों के लिए एक मुक्त समाधान योजना 2024-25, 15 दिसंबर से लागू होगी

प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों के लिए एक मुक्त समाधान योजना 2024-25, 15 दिसंबर से लागू होगी यह 31 जनवरी 2025 तक तीन चरण में चलेगी इसका लाभ लेने के लिए कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और मूल बकाए का 30% जमा करना होगा बाकी बकाए में छूट मिलेगी योजना की घोषणा करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया था कि योजना के तहत सभी श्रेणी की विद्युत भुगतानों को अपने बिजली बिल भुगतान अधिकार में छूट मिलेगी

गोरखपुर;  प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों के लिए एक मुक्त समाधान योजना 2024-25, 15 दिसंबर से लागू होगी यह 31 जनवरी 2025 तक तीन चरण में चलेगी इसका लाभ लेने के लिए कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और मूल बकाए का 30% जमा करना होगा बाकी बकाए में छूट मिलेगी योजना की घोषणा करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया था कि योजना के तहत सभी श्रेणी की विद्युत भुगतानों को अपने बिजली बिल भुगतान अधिकार में छूट मिलेगी एक मुक्त भुगतान करने पर सत प्रतिशत छूट मिलेगी पंजीकरण के समय 30 सितंबर 2024 तक के विद्युत बिल बकाए का 30% प्रतिशत जमा करना अनिवार्य होगा वह छूट सर चार्ज पर मिलेगी घरेलू भुगतान पंजीकरण के बाद 10 किस्त और अन्य चार किस्त में भी भुगतान कर सकते हैं शहरी क्षेत्र की उपभोक्ताओं जो पिछले वर्ष 8 नवंबर 2030 से लागू की गई थी योजना में डिफाल्टर हो गया उन्हें एक मुक्त भुगतान का विकल्प मिलेगा उपभोक्ता जिस दिन पंजीकरण करेगे अगले माह की इस तिथि को पहले किस्त के भुगतान तिथि मानी जाएगी । ग्रामीण अधीक्षण अभियंता ई रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की एक अच्छी पहल है इस योजना से बिजली बकाएदारों को लाभ मिलेगा
15 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर तक 1 किलो वाट भर तक और मूल बकाया 5000 तक एक मुक्त जमा करने में 10 प्रतिशत की छूट में जमा करने पर अविलंब भुगतान अधिकतम भार 75% छठ 5000 से अधिक बकाया पर 70% किस्त में 60% होगा दूसरे चरण की 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होगा 5000 तक एक मुक्त भुगतान में 80% छूट किस दिन में 65 छठ 5000 से अधिक पर 60% और किस्त पर 50 छूट मिलेगा तीसरे चरण में 16 जनवरी से 31 जनवरी तक एक मुफ्त जमा करने पर 70% किस्त में जमा करने पर 55% छठ 5000 से अधिक बकाए पर 50% और किस्त पर 40 छूट मिलेगा

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close