ग्रामीण क्षेत्र के नये रूट पर चलेगी 123 अनुबंधित बसे
गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र में मिलेगी राहत परिवहन विभाग की पहल पर नए रूटों पर 123 अनुबंधित बसें चलेंगे पूरे मंडल में ग्रामीण क्षेत्र के 123 नए रूपों पर बस चलना जल्द शुरू हो जाएगा।

गोरखपुर; ग्रामीण क्षेत्र में मिलेगी राहत परिवहन विभाग की पहल पर नए रूटों पर 123 अनुबंधित बसें चलेंगे पूरे मंडल में ग्रामीण क्षेत्र के 123 नए रूपों पर बस चलना जल्द शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है अभी तक 6 रूटों के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जीने में से दो वर्षों का संचालन शुरू हो गया है ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे रूट हैं जहां यात्रियों को निजी वाहनों या अन्य संसाधनों पर निर्भर रहना पड़ता था अब इन रुटों पर अनुबंधित बसों के संचालन से यात्रियों को सुरक्षित व् सस्ता और सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध होगा परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही सही 123 रूटो पर बसे चलने लगेगी जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बीच संपर्क और मजबूत होगा या क्षेत्रीय विकास और यातायात सुविधा में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में अहम साबित होगा।