Breaking News

पिपराइच में चोरों का आतंक एक ही मोहल्ले से दो ई रिक्शा चोरी

पिपरईच थाना क्षेत्र के जंगल दूषण टोला हैदरगंज पवनपुरम कॉलोनी के पास एक ही रात चोरों ने दरवाजे पर खड़ी ई रिक्शा को उठा ले गए। सुबह होने पर ई रिक्शा मालिकों ने खड़ी गाड़ी नही दिखाई देने पर में आसपास क्षेत्र में तलाश किया न मिलने पर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया

गोरखपुर;  पिपरईच थाना क्षेत्र के जंगल दूषण टोला हैदरगंज पवनपुरम कॉलोनी के पास एक ही रात चोरों ने दरवाजे पर खड़ी ई रिक्शा को उठा ले गए। सुबह होने पर ई रिक्शा मालिकों ने खड़ी गाड़ी नही दिखाई देने पर में आसपास क्षेत्र में तलाश किया न मिलने पर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने जांच पड़ताल कर कहीं अपने पिपरईच थाने पर जाकर शिकायत पत्र दीजिए पीड़ित ने थाने में पहुंचकर शिकायत पत्र दिया तो उसको बैठ कर ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करने की बात करके बिना कुछ कागज पत्र दिए लौटा दिए और दूसरे ई रिक्शा चोरी पर मलिक पहुंचे तो उनको बोले बोले की मोबाइल से अप up.cop पर ऑनलाइन कर लो उसने ऑनलाइन कर लिया तो कॉन्स्टेबल ने बोले कि जो तुम्हारा मुकदमा दर्ज हो गया । पीड़ित बाबूलाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया लेकिन कोई पत्र नहीं मिला है जनसुनवाई की पर्ची न तो पुलिस आई सीसी कैमरे आसपास लगे हुए हैं किसी ने मौके पर पहुंचकर जांच नहीं किया ऐसे में चोरों की हिमाकत बढ़ती जा रही है और लगातार चोरी के घटना को अंजाम दे रहे हैं जबकि उच्च अधिकारी करते हैं इसके क्षेत्र में अगर चोरी घटना हुई तो क्षेत्र का हल्का प्रभारी नापेगा लेकिन की पिपराइच थाने की देखे तो प्रभारी का सीयूजी नंबर उठता ही है फोन करते रहिए किसी का फोन नहीं उठता है पीड़ित लगातार परेशान होते हैं अगर वही किसी बात की जानकारी लेना चाहे तो फोन घंटी बजती रहती है फोन नहीं उठाता है न तो काल बैक होता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close