Breaking News

हाई टेंशन तार टूटकर गिर जाने से पिता पुत्री और भतीजी की मौत

पुलिस से ग्रामीणों में धक्का मुकी भी हुई । आला अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीण के ग्रामीण को शांत कराया जिससे करीब 2 घंटे बाद जाम खुला दम ने पांच ₹5 लाख की आर्थिक मदद परिवार को देने का आश्वासन देते हुए घटना की जांच के लिए सदस्य की टीम गठित की है

गोरखपुर; गोरखपुर एम्स थाना क्षेत्र में सोनबरसा सरदार नगर मार्ग पर बिशनपुर खुर्द गांव के पास रविवार देर शाम हाई टेंशन तार टूटकर गिर जाने से पिता पुत्री और भतीजी की मौत हो गई । दोनों बच्चियों 3 और 9 साल की थी चर्चा है कि बंदर की कूदने से तार टूट कर गिर गया इसी घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव रखकर गोरखपुर कुशीनगर फोरलेन जाम कर दिया। पुलिस से ग्रामीणों में धक्का मुकी भी हुई । आला अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीण के ग्रामीण को शांत कराया जिससे करीब 2 घंटे बाद जाम खुला दम ने पांच ₹5 लाख की आर्थिक मदद परिवार को देने का आश्वासन देते हुए घटना की जांच के लिए सदस्य की टीम गठित की है

बिशनपुर खुर्द के टोला धनहा निवासी शिवराज निषाद 25 पुत्र हीरालाल अपनी 3 साल की बेटी अदिति और भतीजी अनु नो पुत्री शिवमंगल को लेकर बाइक से सोनबरसा बाजार गए थे शाम करीब 6:00 बजे लौट रहे थे सोनबरसा सरदारनगर मार्ग पर 11हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार टूट कर अचानक उनके ऊपर गिर गया जिस कारण की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से झुलाज गए तार टूट कर गिरने से भागकर मच गई लोगों ने बिजली काटने के लिए केंद्र पर फोन किया आरोप है की सूचना देने के बाद 10 मिनट के बाद बिजली कटी तब तक तीनों जलकर राख हो चुके थे ह खबर लगते परिवार वालों में कोहरा मच गया इसके बाद परिजन और ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर शव को कुशीनगर फोरलेन पर रखकर जाम करने लगा दिया जाम की सूचना पर एसडीएम प्रशांत वर्मा को कांट योगेंद्र सिंह के अलावा एम्स और चौरी चौरा थाने की पुलिस पहुंच गई कुछ देर बाद चौरी चौरा विधायक सरवन निषाद भी पहुंच गए ग्रामीण की मांग की आरोपी विद्युत कर्मियों पर कार्रवाई करे और मृतक परिजनों को मुआवजा दिया जाए विधायक ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता मोबाइल पर बात की और एक्सईएन आरोपीय कर्मियों को निलंबित कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की बात कही गई रात करीब 8बजे अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण हटे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close