Breaking News

महाकुंभ 2025: कुंभ थीम पर तैयार किए जा रहे रेलवे कोचेस

महाकुंभ 2025 के आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए रेलवे विभाग ने खास तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं और आयोजन की दिव्यता को ध्यान में रखते हुए कुंभ थीम पर आधारित रेलवे कोचेस तैयार किए जा रहे हैं

गोरखपुर; गोरखपुर महाकुंभ 2025 के आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए रेलवे विभाग ने खास तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं और आयोजन की दिव्यता को ध्यान में रखते हुए कुंभ थीम पर आधारित रेलवे कोचेस तैयार किए जा रहे हैं।
इन कोचेस को महाकुंभ की संस्कृति, परंपरा, और आस्था को प्रदर्शित करने वाले आकर्षक चित्रों और रंगों से सजाया जा रहा है। कोचेस में महाकुंभ के प्रमुख घाटों, साधु-संतों, पवित्र गंगा स्नान, और सांस्कृतिक धरोहरों के चित्र उकेरे जाएंगे। इससे श्रद्धालु यात्रा के दौरान ही महाकुंभ की दिव्यता का अनुभव कर सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन विशेष कोचेस को श्रद्धालुओं के लिए अत्यधिक सुविधाजनक बनाया जा रहा है। इसमें आरामदायक सीटिंग, बेहतर सफाई व्यवस्था, और आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इन कोचेस को महाकुंभ के दौरान प्रमुख रूटों पर चलने वाली विशेष ट्रेनों में लगाया जाएगा।
रेलवे का यह प्रयास महाकुंभ के ऐतिहासिक महत्व को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने के साथ ही श्रद्धालुओं को एक विशेष अनुभव प्रदान करेगा। पूर्वात्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन कोचेस की तैयारी तेजी से जारी है और इन्हें समय से पहले तैयार कर लिया जाएगा।
महाकुंभ 2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को रेलवे की यह पहल विशेष रूप से आकर्षित करेगी और उनकी यात्रा को सुखद एवं यादगार बनाएगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close