
ससुराली जनों पर बहू की हत्या का आरोप
कानपुर: किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही लाल कॉलोनी का है मामला जहां पर एक महिला की हत्या हो गई है । मृतिका का नाम सलमा आफरीन बताया जा रहा है आपको बता दें परिवारी जनों का कहना है कि 15 साल पहले उसका निकाह जूही लाल कॉलोनी निवासी शाह आलम के साथ संपन्न हुआ था।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराली जन उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे अभी 5 दिन पहले सलमा अपने मायके से आई थी उसके बाद सलमा के साथ या घटना घट गई सलमा के भाई ने ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर थाना किदवई नगर में दे दी है सलमा की पति व देवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।