बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए किए ये बड़े ऐलान
बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए किए ये बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि उद्यमिता और जीवनयापन की सुगमता के माध्यम से महिलाओं के सशक्तीकरण में पिछले 10 वर्षों में तेजी आई है। उन्होंने इस बात का उल्लेख भी किया कि उच्च शिक्षा में महिला नामांकन में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अंतरिम बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए हैं।
सीतारमण का कहना था, ‘‘उच्च शिक्षा में लड़कियों का दाखिला 10 वर्षों में 28 प्रतिशत बढ़ गया है। ‘एसटीईएम’ (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) पाठ्यक्रमों में, लड़कियों का दाखिला 43 प्रतिशत है – जो दुनिया में सबसे अधिक में से एक है।”
वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘उद्यमशीलता, जीवनयापन में सुगमता और उनके लिए सम्मान के माध्यम से महिलाओं के सशक्तीकरण ने इन 10 वर्षों में गति पकड़ी है।” मंत्री ने कहा कि ये सभी उपाय कार्यबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी में परिलक्षित हो रहे हैं।
सीतारमण ने कहा, ‘‘तीन तलाक को गैरकानूनी बनाना, लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करना और ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत 70 प्रतिशत से अधिक घर महिलाओं को एकल या संयुक्त मालिक के रूप में देने से उनकी गरिमा बढ़ी है।”