उत्तरप्रदेशराजनीती

गोरखपुर जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने मानवता सेवा के साथ किया नए साल का आगाज

संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी आयुष गर्ग ने बताया कि साल की शुरुआत हमने प्रोजेक्ट छाया के अंतर्गत एक नेक कार्य से करने का प्रयास किया है और जैसे कि हमारी संस्था के मुख्य उपदेशों में से एक है कि मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोच्च कार्य है

गोरखपुर;जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने मानवता सेवा के साथ किया नए साल का आगाज।
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने नव वर्ष 2025 का पहला दिन नार्मल स्थित एक मुख बधिर राजकीय विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया।
संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी आयुष गर्ग ने बताया कि साल की शुरुआत हमने प्रोजेक्ट छाया के अंतर्गत एक नेक कार्य से करने का प्रयास किया है और जैसे कि हमारी संस्था के मुख्य उपदेशों में से एक है कि मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोच्च कार्य है, इसलिए आज के इस कार्यक्रम में हमने समाज के ऐसे बच्चों के बीच रहकर उनके लिए कुछ बेहतर करने का प्रयास किया है और साथ ही विद्यालय के प्रयानगढ़ में वृक्षारोपण का भी आयोजन किया है जिसमें हमने अनुमान्तन 100 पेड़ लगाए है।
इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि संस्था के सदस्यों के सहयोग से आज हमने यहां पर स्वेटर्स,स्टेशनरी , खेल कूद के सामान, पानी की बोतल वह अन्य सामान भेट किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश पोद्दार जी ने नए साल के पहले दिन इतने भव्य, सुंदर और नेक काम से जुड़ने के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया।
संस्था के नवनिर्वाचित चेयरपर्सन जेसीरेटे रश्मि अग्रवाल ने बताया नया साल इन बच्चों के संग मनाकर मन्न को प्रसन्नता की अनुभूति होती है।
आज यहां पर हमने आर्ट और क्राफ्ट वर्कशॉप का भी आयोजन किया है जिसमें बच्चों ने खूब रुचि दिखाई और विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इसी कड़ी में उन्होंने ये भी बताया कि भलेही यह बच्चे बोलने और सुनने में अक्षम नही है , मगर मानसिक रूप से बहुत तेज है।
कार्यक्रम संयोजक जेसी जतिन अग्रवाल, जेसी संदीप अग्रवाल, जेसीरेट हर्षिता, जेसीरट अर्चना, जेसीरेट चांदनी ने कार्यक्रम को बहुत अच्छे से संवारा और बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गई।

कार्यक्रम समापन पर संस्था के नव निर्वाचित सचिव जेसी किशन अग्रवाल ने मुख्य अतिथि ,विद्यालय के प्रधानाचार्य और वहां मौजूद सभी सदस्यों और बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी गौरव जालान,जेसी मोहित मित्तल , पूर्व चेयरपर्सन जेसीरट मिताली जलाना , जेसीरट स्मृति जिंदल , जेसीरेट पूजा गोयल ,जेसीरट रचिता जगनानी,संस्था के सदस्य जेसी सौरभ,जेसी रौनक केजरीवाल,जेसी गौरव,जेसी आयुष्मान,जेसी उत्तम, जेसी आदित्य,जेसीरट कृति गर्ग,जेसीरट हर्षिता,जेसीरट अंकिता, जेसीरेट नेहा,जेसी विकास स्वरूप वह अन्य सदस्य मौजूद रहे।
उपरोक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close