कानपुर से 400 लोगों के साथ धूमधाम से निकली चतुर्थ निशुल्क बाबा खाटू श्याम जी की यात्रा
लगभग 400 लोगों को यह यात्रा कराई जा रही है उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को खाटू श्याम जी के दरबार में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है जहां बाबा के दर्शन पूजन के बाद भजन संध्या संगीत कलाकारों के द्वारा किया जाएगा

कानपुर; बर्रा 2 स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर से शुक्रवार को चतुर्थ निशुल्क बस यात्रा निकाली गई। जिसमें 400 से अधिक माता बहनों और बुजुर्गों को पांच बसों के माध्यम से राजस्थान स्थित बाबा खाटू श्याम और मेहंदीपुर बालाजी ले जाया जा रहा है। इस निशुल्क बस यात्रा को ले जा रहे कार्यक्रम के आयोजक अमित वर्मा ने बताया कि वह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करने और जो ऐसे लोग हैं जो अपने खर्चे से धार्मिक यात्राएं नहीं कर पाते हैं ऐसे लोगों को वो हर वर्ष निशुल्क बस यात्रा कराते हैं उन्होंने बताया कि उन्हें प्रेरणा उनके माता-पिता से मिली है पहले वर्ष एक बस, वहीं दूसरे वर्ष दो बस के माध्यम से यात्रा को ले जाया गया था मगर चौथी बार पांच बसों और कारों के माध्यम से लगभग 400 लोगों को यह यात्रा कराई जा रही है उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को खाटू श्याम जी के दरबार में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है जहां बाबा के दर्शन पूजन के बाद भजन संध्या संगीत कलाकारों के द्वारा किया जाएगा।जिसके बाद 5 जनवरी को यात्रा मेंहदीपुर के बाला जी मंदिर पहुंचेगी।वही यात्री भी इस दौरान भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए।