Breaking Newsउत्तरप्रदेश

शीत लहर अलर्ट जारी- ठंड से कापतें लोग प्रशासन सुस्त

तापमान कि लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए शीत लहर अलर्ट जारी करते हुए शासन के निर्देश जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश भले ही घोषित कर दिया है

बलिया ; तापमान कि लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए शीत लहर अलर्ट जारी करते हुए शासन के निर्देश जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश भले ही घोषित कर दिया है।

लेकिन ठंड से राहत के लिए नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था ऊंट के मुंह मे जीरा ही साबित दिख रही है।

हमारी टीम ने शहर के हर कोनों में हालात का जायजा़ लिया जहां लोग अपने से थोड़ी बहुत आग जलाकर शरीर में गर्मी पहुंचाते नज़र आ रहे है।
एक दो जगह नगर पालिका द्वारा गिराई गई लकड़ी की गांठ तो दिखाई दी लेकिन वह भी जलती नजर नही आरही है।
लोग ठंड से बचाव व बचाने के लिए अपने आप से ही उपाय ढूंढ रहे हैं, लेकिन नगर पालिका का दावा खोखला साबित होता साफ देखा जा सकता है, नगर पालिका सहायक अभियंता कौशल कांत सिंह के अनुसार ई.ओ. के आदेश पर आठ जगह अलाव की लकडी़ गिरा दिया गया है।
जब इस सम्बन्ध में हमने प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट से भी जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मैं अभी देखता हूं।

सच जानने और हालात का जायजा़ लेने हमारी टीम सुबह चिंत्तू पांडेय चौराहे से लेकर स्टेशन होते हुए माल गोदाम, रोड स्टेशन शहीद पार्क,बालेश्वर जी हनुमानगढ़ होते हुए रामलीला मैदान, जपलिंगगंज मोहल्ले का दौरा किया जहां हर कोई अपनी व्यवस्था से ठंड के बचने के उपाय के क्रम में आग जलाकर अपने आप को गरमाता नज़र आया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close