दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट चले लाठी-डंडे सत्ता के दबाव में तीसरे पक्ष पर लिखा मुकदमा
दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट चले लाठी-डंडे सत्ता के दबाव में तीसरे पक्ष पर लिखा मुकदमा

उन्नाव:दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट चले लाठी-डंडे सत्ता के दबाव में तीसरे पक्ष पर लिखा मुकदमा।हसनगंज कोतवाली क्षेत्र गांव पचगहना की ग्राम प्रधान कुसमा ने मोहान विधानसभा विधायक बृजेश रावत पर लगाए आरोप।उन्नाव की हसनगंज कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत निजामपुर पचिगहना मे चुनावी रंजिश मे एक ही समुदाय के दो पक्षो मे मारपीट हो गई जिसमे हारे प्रधान उम्मीदवार की ओर से कुछ लोग घायल हुए जबकि प्रधान पक्ष से भी कुछ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनो पछो से घायल 10 लोगो को हसनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया रामप्रताप पुत्र ईश्वरी लाल ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि देर शाम उसके घर पर प्रधान पति सत्यनारायण सिंह,आकाश,सौरभ,सजीवन ,अर्जुन ,शिवनन्दन,आलोक आदि घर पर आकर गाली गलौज करने लगे।गाली गलौज का विरोध किया तो लाठी डंडो से मारपीट समेत जाति सूचक गाली देने लगे। पुलिस ने सभी घायलो को सीएचसी मे भर्ती कराया जहा गम्भीर हालत देख कर दोनो पक्षो से 10 लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।विधायक के भाई रामप्रताप की तहरीर पर सात लोगो पर एससी एसटी सहित बलवा व मारपीट की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया।