यातायात के नियमों को तोड़ने वालों को दिया गया फूल
एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा। इसी के अन्तर्गत चलाया जा रहा है जगह जगह जागरूकता अभियान।

कानपुर; एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा। इसी के अन्तर्गत चलाया जा रहा है जगह जगह जागरूकता अभियान।
कानपुर की सड़कों पर देखने को मिला दिलकश नजारा। बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों को बड़े प्यार से दिया गया फूल।और कहा गया, कोई बात नही आपने जो आपने यातायात के नियमों को तोड़ा। आपको अपनी जान की परवाह ही नही है जनाब। इसलिए आपके सम्मान में पेश है ये खिलता हुआ गुलाब। अपनी गलती पर इतना सम्मान पाकर वाहन चालक शर्मशार दिखाई दिए। परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा ये अनोखा अभियान इसलिए चलाया गया।ताकि वाहन चालक अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का एहसास कर सकें।
साथ ही साथ उनसे आग्रह किया गया कि वो यातायात के नियमों का पालन करें।
इतने प्यार से पेश आने के बाद भी यदि वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विदिशा सिंह के नेतृत्व में समस्त प्रवर्तन अधिकारियों ने इस अभियान में भाग लिया।
खासतौर से पीटीओ दीपक सिंह, मानवेंद्र सिंह व अनिल कुमार की सराहना हो रही है।