घर पर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी सीसी कैमरे में कैद
पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धुषण टोला हैदरगंज में बीती रात चोरों ने घर पर खड़ी स्कॉर्पियो उठा ले गए सुबह गृह स्वामी जगा तो स्कॉर्पियो घर पर नहीं देखी तो मुकामी पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस सीसी कैमरे की जांच पड़ताल की वही ग्रामीणों ने बताया की पिपरईच थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक है

गोरखपुर ; पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धुषण टोला हैदरगंज में बीती रात चोरों ने घर पर खड़ी स्कॉर्पियो उठा ले गए सुबह गृह स्वामी जगा तो स्कॉर्पियो घर पर नहीं देखी तो मुकामी पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस सीसी कैमरे की जांच पड़ताल की वही ग्रामीणों ने बताया की पिपरईच थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक है चोरी हो जाने पर पुलिस जल्दी आती नहीं है ना तो सीसी कैमरे की जांच करती है और चोरों का हौसला बुलंद हो रहा है जिससे लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं बता दे की 19 दिसंबर को इसी थाना क्षेत्र के जंगल धुषण टोला हैदरगंज में कृष्ण मुरारी और बाबूलाल का ई रिक्शा कर उठा ले गए थे आसपास लगे सीसी कैमरे से पीड़ितों ने जांच किया तो चोरों की करतूत सामने दिखाई दे रही थी लेकिन पुलिस को तहरीर मिलने के बावजूद भी सीसी कैमरे की जांच नहीं की तो पीड़ित लोगों ने आसपास इधर तलाश किया तो बाबूलाल की ई रिक्शा पवन पुरम कॉलोनी में मिला जबकि बैटरी गायब थी और कृष्ण मुरारी की स्कॉर्पियो का लोकेशन शाहपुर थाना क्षेत्र के खजांची पर मिलने से इधर-उधर तलाश किया लेकिन आज तक उनकी चोरी ई रिक्शा नहीं बरामद हो चुकी ना तो पुलिस इस पर काम नही की जबकि चोरी की मामला एसपी नार्थ को दी गई थी एसपी नार्थ ने बताया कि चोरी की घटना की मालूम है जल्द ही सीसी कैमरे की जांच कराई जाएगी लेकिन सीसी कैमरे की जांच तो दूर मौके पर पुलिस पहुंचे नहीं जिससे लोग थाने पर जाना ही छोड़ दिए कि क्या फायदा पुलिस जब चोरी की घटना को हल्के में ले रही है और चोरों का हौसला बुलंद हो रहा है लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी देखिए घर के पास से कड़ी स्कॉर्पियो कर उठा ले गए जबकि सीसी कैमरे के सामने से गृह स्वामी ने बताया कि महाराजगंज तक स्कॉर्पियो का लोकेशन मिल रहा है टोल प्लाजा पर पैसा काटा फिर स्कॉर्पियो वहां से मुड़कर दूसरे दिशा में गई है आप देखना है कि पुलिस कितनी सक्रिय है और कितनी एक्टिविटी दिखती है कि गए विश्व स्कॉर्पियो का पता लगा लेगी लेकिन लोगों को मानना है कि इस पर पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी पुलिस सिर्फ तहरीर मांगती है मौके पर जाकर जांच नहीं करती है ना तो प्रयास करती है गृह स्वामी सरवन निषाद ने बताया कि लिखित तारीख दे दिया हूं पहले हम लोग स्वयं गाड़ी की तलाश करने में लगे हुए हैं पुलिस को सूचना दे दी गई है 100 नंबर पुलिस आई थी जांच प्रताप करके चली गई है।



