जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाया जा रहा है अभियान
उत्तर प्रदेश शासन के आदेश से एक जनवरी को हो चुका है राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ यह 31 जनवरी तक चलेगा

कानपुर ; उत्तर प्रदेश शासन के आदेश से एक जनवरी को हो चुका है राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ यह 31 जनवरी तक चलेगा।
इसी क्रम में संभागीय निरीक्षक प्राविधिक अजीत सिंह ने बताया कि वाहनों पर उच्च गुणवत्ता वाले रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए जा रहे हैं।
डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है। वाहनों चलको को जागरूक किया जा रहा है कि वो अपने वाहनों को मानक के अनुरूप रखें।
भारत ए टू जेड न्यूज के संवाददाता अवधेश चौहान ने जब कहा, नियम तोड़ने वालों को चालान के बदले फूल दिया जा रहा है। तो संभागीय निरीक्षक प्राविधिक अजीत सिंह ने कहा, कि परिवहन विभाग हर तरह से प्रयास कर रहा है। कि जनता जागरूक हो। उन्हें अपनी गलती का एहसाह हो और वो प्रपत्र पूरे रखें।
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि जनता सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो। ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग पूरे मंडल में जागरूकता अभियान चला रहा है।