शादियाबाद गाजीपुर में हवलदार स्वर्गीय जगपति राम का 25 वा शहादत दिवस मनाया गया
शादियाबाद में हवलदार स्वर्गीय जगपति राम का 25 वा शहादत दिवस मनाया गया । इस शहादत दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सुहेलदेव पार्टी के शीर्ष नेता डॉक्टर अरविंद राजभर रहे

गाजीपुर; शादियाबाद में हवलदार स्वर्गीय जगपति राम का 25 वा शहादत दिवस मनाया गया । इस शहादत दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सुहेलदेव पार्टी के शीर्ष नेता डॉक्टर अरविंद राजभर रहे वहीं डा0 अरविंद राजभर के साथ जखनिया विधानसभा के विधायक बेदी राम भी इस कार्यक्रम में अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे । आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में जिले भर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे तथा चंदौली जिला से आए सीआईएफ कमांडर व वाराणसी जिला के वॉइस कमांडर ने हवलदार स्वर्गीय जगपति राम की पत्नी गिरिजा देवी को बू के, अंग वस्त्र से सम्मानित किया। वही अपने संबोधन में जखनिया विधानसभा के विधायक बेदी राम ने कहा कि जगपति राम के नाम एक गेट एवं उनके स्तूप पर 70 फिट ऊची लाइट लगवाएंगे तथा उन्होंने बताया कि जितना हमने शादियाबाद क्षेत्र में लाइट लगवाया है उतना कहीं नहीं लाइट लगवाया है। ,अब यह सोचना है कि जखनिया विधानसभा में सिर्फ शादियाबाद ही बेदी राम के लिए अच्छा है। और विधानसभा का क्षेत्र इनके लिए अछूता है। तथा डाक्टर अरविंद राज़भर ने अपने संबोधन में बताया कि स्वर्गीय जगपति राम 16 जनवरी 2001को 6 नक्सलियों को मार गिराया था तथा उन नक्सलियों को मारने के उपरांत नक्सलियों के ही गोली के द्वारा शहीद हो गए थे जिनका आज 25 वा शहादत दिवस मनाया जा रहा है तथा इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ,बिजेंदर राय ताहिर हुसैन सादात पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव एवं तमाम सम्मानित लोग वहां पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रगान के बाद छविनाथ भास्कर ने किया । सभी सम्मानित लोगों का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा हवलदार स्वर्गीय जगपति राम के दोनों पुत्रों ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में लोकगीत गायक कलाकार सुदामा राम तथा मुद्रीका राम ने लोगों के मन को शहीदी गीतों के द्वारा मोह लिया ।